विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध्द घुमंतू जनजातियों की समस्या पर चर्चा करेंगे दादा इदाते

Akanksha
Published:

भोपाल। राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध्द घुमंतू जनजाति विकास एवं कल्याण बोर्ड,भारत सरकार के अध्यक्ष कर्मवीर दादा भिकू रामजी इदाते साहब के 25 अगस्त से तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुँच रहे हैं। दादा इदाते भोपाल में 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे कालबेलिया घुमन्तु समुदाय के हस्तकौशल पर एकाग्र नौ दिवसीय शिविर का शुभारंभ करेंगे तथा विमुक्त, घुमक्कड़ तथा अर्द्ध घुमक्कड़ विभाग के मंत्री रामखिलावन पटेल, सचिव एम के अग्रवाल तथा अन्य अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

विमुक्त, घुमन्तु जनजाति विकास परिषद (अखिल भारतीय), मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मोहन नरवरिया ने बताया कि दादा इदाते 27 अगस्त की दोपहर 2 बजे से मध्यप्रदेश के विमुक्त और घुमन्तु जनजाति समुदाय के प्रतिनिधियों, एनजीओ और कार्यकर्ताओं से उनके संगठन द्वारा आयोजित ‘खुली चर्चा, समस्या और समाधान’ कार्यक्रम के तहत चर्चा करेंगे।