OBC आरक्षण के मुद्दे पर संगठन आमंत्रित, CM भी होंगे मौजूद

Akanksha
Published on:

जबलपुर 23/8/2021 : 29 हजार पदो पर शिक्षको की चयन सूची प्रकाशित नही किए जाने तथा ओबीसी की मेडीकल भर्ती में शासन द्वारा कोर्ट में आवेदन देकर होल्ड कराया गया 13% आरक्षण से व्यथित ओबीसी संगठनो एवं छात्रों द्वारा, दिनांक 28/7/2021 तथा 18/8/2021 को भोपाल मे किए गए आंदोलन किया गया तथा 2 सितंबर से भोपाल मे अनिश्चित कालीन धारणा की घोषणा को दृष्टिगत रखते हुए सरकार के प्रति ओबीसी की नाराजगी बदती जा रही है, जिसे भापते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री, श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर की मध्यस्थता मे दिनांक 24/8/2021 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से ओबीसी एडवोकेट्स वेल्फेयर एसोसिएशन सहित ओबीसी के 18 संगठनो के पदाधिकारियों को व्यक्तिगत टेलीफोन करके मुख्यमंत्री से बात करने हेतु आमंत्रित किया गया है !

ओबीसी एडवोकेट्स वेफेयर एसोसिएशन ने बताया कि दिनांक 24 अगस्त को प्रदेश के लगभग 19 संगठनो की मुख्यमंत्री से मंत्रणा के पूर्व 12 बजे से अनोपचारिक बैठक का भी आयोजन किया गया है, उक्त बैठक मे सर्वसम्मति से ओबीसी वर्ग के ऊन्यायन हेतु मांग पत्र पर चर्चा होगी तथा प्रदेश मे ओबीसी को तत्काल मे 27% आरक्षण लागू करने तथा प्रदेश मे ओबीसी को आवादी के अनुपात मे आरक्षण लागू करने, NHM मे नियम विरुद्ध की गई भर्तियों को तत्काल निरष्त करने, उच्च शैक्षिक संस्थानो मे ओबीसी को 27% आरक्षण लागू करने, पीएससी परीक्षा भर्ती नियम 2015 मे किए गए संशोधन दिनांक 17/2/2020 को निरष्त करने, जातिगत जनगणना का कराने का प्रस्ताव केंद को भेजने सहित महाधिवक्ता तथा अतिरिक्त महाधिवक्ता को तत्काल पद से हटाने की 42 मांगो का मांग पत्र तैयार किया गया है

जिस पर समस्त संगठनो की राय एवं सहमति उपरांत उक्त समस्त मांगो को ओबीसी के संगठनो की मौजूदगी मे माननीय मुख्यमंत्री जी से विस्तृत चर्चा करके सौपा जाएगा ! यदि उक्त मांगो पर सरकार निर्धारित समय सीमा मे हल नहीं करती है तो प्रदेश के समस्त ओबीसी संगठन आंदोलन का रास्ता अखितयार करने बिबस होगे।