डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ मना 75वां स्वतंत्रता दिवस

Akanksha
Published on:

डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के तत्वाधान में 75 वा स्वतंत्रता दिवस प्रतिवर्षानुसार समिति के कार्यालय अर्चना, 76 , रामबाग , इन्दौर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस गरिमामयी कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मालवा प्रान्त के मा. संघचालक डॉ प्रकाश जी शास्त्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष श्री ईश्वर जी हिन्दुजा तथा सचिव राकेश जी यादव सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित थे ।

राष्ट्रगान के पश्चात मालवा प्रान्त के मा. प्रान्त संघचालक डॉ. प्रकाश जी शास्त्री ने अपने उद्बोधन में सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिन जहाँ एक ओर हमें स्वतंत्रता प्राप्ति का आनंद हुआ , वही दूसरी ओर विभाजन की त्रासदी हमें वेदना भी दे गयी । विभाजन का अनुभव हमारी पीढी को तो नहीं पर उसकी विभीषिका को हम सुनते-पढते आए हैं। हम 14 अगस्त को अखण्ड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाते है , तथा इस हेतु अपने संकल्प को दृढ़ बनाते हैं। यह भी निश्चित है कि स्वतंत्रता के इन 75 वर्षों मे हमने अनेक उपलब्धियां प्राप्त की हैं लेकिन हमें अपने राष्ट्र के अस्तित्व के मूल उद्देश्य को प्राप्त करना बाकी है ।

अपने राष्ट्र को विश्व के सिरमौर स्थान पर विराजित कर सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन कर विश्व में शांति की स्थापना करना हमारे अस्तित्व का मूल उद्देश्य है । इस दिशा में सभी स्वयंसेवक कार्य कर ही रहे हैं । हमें पूज्यनीय डाक्टर साहब के कथनानुसार द्रुत गति से इस दिशा में कार्य करना है और इसका स्वयं अनुभव व साक्षात्कार करना है । स्वतंत्रता के इस अमृत महोत्सव को मनाते हुए हम सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें।
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर स्वाधीनता समर में अपने जीवन की आहुती देने वाले अपने प्रांत के असंख्य गुमनाम वीरों की गाथाएं भी जन जन तक हमें पहुंचानी है ।