इंदौर: अवैध कॉलोनी के मामले को लेकर जिला प्रशासन के बाद अब नगर निगम भी सख्त हो गया है। बताया जा रहा है कि अवैध कालोनाइजरों पर निगम ने हाल ही में शिकंजा कसा है। कहा जा रहा है कि अब कालोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा निगमायुक्त ने समीक्षा बैठक इस मामले को लेकर आदेश भी दिए है। उन्होंने कहा है कि चित्रकुट नगर के पास अवैध कॉलोनी काटने पर कार्रवाई की जाएगी। कॉलोनाइजर इरफान के खिलाफ एफआईआर के आदेश भी दिए है।
बता दे, बंधक भूखण्ड बेचने पर कॉलोनाइजर योगेंद्र यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। बायपास कैलोद करताल में अवैध कॉलोनी का विकास करने पर कार्रवाई की जाएगी। कॉलोनाइजर दिलीप व कैलाश शर्मा सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए है। इसके अलावा बिलावली में अवैध कॉलोनी विकसित करने पर जितेंद्र शादिना पर भी एफआईआर की जाएगी।ग्राम लिंबोदी में अवैध कॉलोनी के मामले में गुलाब पटेल और राहुल दात्रे के विरुद्ध भी एफआईआर के आदेश दिए गए है।
जानकारी के मुताबिक, अवैध कॉलोनी के मामले में निगमायुक्त प्रतिभा पाल का कड़ा रुख देखा जा रहा है। ऐसे में निगमायुक्त ने कहा है कि अवैध कॉलोनी के मामले में कानूनी कार्रवाई होगी। अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर कराने के आदेश भी निगमायुक्त ने दिए है। निगमायुक्त ने कहा है कि बायपास के आसपास हो रहे अवैध निर्माण को लेकर भी जाँच जारी है। निगम के सख्त कदम के बाद अवैध कालोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है।