अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वाले 13 आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

Akanksha
Published on:

इन्दौर(Indore News) : शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में शहर में अवैध मादक पदार्थाें की गतिविधियों तथा इनका सेवन व अवैध रूप से नशाखोरी करने वाले बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना क्षेत्रों सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से नशाखोरी करने वालें असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। इसी अनुक्रम में कल दिनांक 08.08.21 को इन्दौर के विभिन्न थानों में अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

जिसके अन्तर्गत-पुलिस थाना खुडैल द्वारा मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, दिनेश पिता शंकरलाल मालवीय, इन्दरसिंह पिता मोतीराम मोरे, शिवा पिता आंेकार सोलंकी, मुकेश पिता मोतीराम मोरे, शंकरलाल पिता शोभाराम मालवीय, जितेन्द्र पिता फूलचंद चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनी देवी कालेज के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, विकास पिता अर्जुनसिंह गौहर और निलेश को पकडा गया।

पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।पुलिस थाना हीरानगर द्वारा मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मनकामनेश्वर माहादेव मंदिर के पास अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सौरभ बामने और धीरज श्रीवास्तव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रानतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, रामेश्वर, विपिन गोस्वामी तथा दीपक को पकडा गया।

पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं साथ ही उन्हें नशा नहीं करने की समझाईश भी दी गई कि, वें उक्त मादक पदार्थो का सेवन न करें क्योकि ये नशा उनका जीवन शारीरिक व आर्थिक रूप से तो नष्ट कर ही रहा है वरन सामाजिक रूप से भी उनका जीवन बर्बाद होता है। उन्हें हिदायत भी दी गयी कि आगे से वे उक्त नशें से दूर रहें, नहीं तो उनके विरूद्ध आगे भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।