मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में लॉ एंड आर्डर की बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएस डीजीपी भी उपस्थित रहे। साथ ही गृह विभाग के आला अधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया है। इसके अलावा पीएस मुख्यमंत्री, एडीजी इंट, पीएस गृह, ओएसडी मुख्यमंत्री मकरंद देउस्कर, सीपीआर, डीपीआर भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। बता दे, मुख्यमंत्री की केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने के पश्चात लॉ एंड आर्डर की महत्वपूर्ण बैठक है। प्रदेश की कानून व्यवस्था, नक्सल समस्या, सीमावर्ती जिलो और ग्रामीण क्षेत्रो में अपराध, अवैध शराब, गुंडा एक्ट इत्यादि महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हो रही है।
— Advertisement —