पिछले साल की तुलना में इस साल यहां हुई तेज बारिश, जानें पूरी खबर

Akanksha
Published on:

उज्जैन एक अगस्त। गत वर्ष की तुलना में इस वर्षा मानसून सत्र में उज्जैन एवं तराना तहसील में कम तथा छह तहसीलों में अधिक बारिश हुई है। जानकारी के अनुसार उज्जैन तहसील में 344 और तराना में 347 मिमी वर्षा हुई है, जो गत वर्ष से कम है। इसी तरह इस वर्ष झारड़ा तहसील में 628, महिदपुर में 216, घट्टिया में 545, नागदा में 535, बड़नगर में 518, खाचरौद तहसील में 491 मिमी वर्षा हुई है, जो गत वर्ष से अधिक है। इस वर्ष अभी तक जिले में औसत 503 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 372.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले चौबीस घंटे के दौरान एक अगस्त की प्रात: तक जिले की खाचरौद तहसील में 6 मिमी, नागदा में 3, बड़नगर में एक, महिदपुर में 3 और झारड़ा तहसील में एक मिमी वर्षा हुई है।

भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 376 मिमी, घट्टिया में 274, खाचरौद में 353, नागदा में 431, बड़नगर में 391, महिदपुर में 257 और तराना तहसील में 526 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।