Indore News : जिला प्रशासन ने एक और नए आनंद हॉस्पिटल को अनुमति दी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : महामारी का यह कठिन समय हम सभी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। कोई ऑक्सीजन सिलिंडर तो कोई हॉस्पिटल में जगह पाने के लिए जूझ रहा है। कोरोना के इसी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आनंद ग्रुप ने AB रोड, राजीव गाँधी सर्कल पर एक नए अस्पताल की शुरुआत की है। आनंद ग्रुप का एक हॉस्पिटल पहले से ही टावर चौराहे पर स्थित है मगर स्वास्थ सेवाओं की बढ़ती ज़रूरतों के चलते ग्रुप ने अपनी नयी इमारत को भी आनंद हॉस्पिटल कार्डियक केयर सेंटर का रूप दिया।

हॉस्पिटल को जिला प्रशासन की अनुमति मिल चुकी है और अब यहाँ कोविड ग्रस्त मरीज़ों का उपचार हो पाएगा। यह हॉस्पिटल मुख्यतः कार्डियक सेण्टर होगा और इंटेंसिव केयर सेण्टर के रूप में सेवाएं देगा. फिलहाल कोविड के मरीज़ों के लिए यहाँ कुल 64 बेड की क्षमता है जिसमें 10 ICU बेड का प्रबंध किया गया है। कोविड के गंभीर मरीज़ों का इलाज भी अब यहाँ हो सकेगा। यहाँ दूसरे चरण में कुल बेड की संख्या 108 हो जाएगी जिसमे से 34 ICU बेड होंगे। आनंद ग्रुप ने अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन करते हुए पहले 500 मरीजों को ऑक्सीजन बिलकुल मुफ्त दी जाएगी जो सामान्य तौर पर करीब १ करोड़ रुपये की होती है। इसमें मरीज जितने भी दिन भर्ती रहगा और जब तक उस दौरान उसे ऑक्सीजन लगेगी वो पूर्ण रूप से फ्री होगी।

आनंद हॉस्पिटल USP मानकों की पूर्ती करने वाला सेंट्रल इंडिया का यह पहला निजी हॉस्पिटल है। ऑक्सीजन के लिए यहाँ तिगुनी तैयारी है जिसमे जर्मन प्लांट, तरल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था शामिल है। जिससे ये सुनिश्चित होगा की यहाँ कभी भी ऑक्सीजन की कमी न हो। वायरस का संक्रमण स्टाफ एवं मरीज़ के परिचितों में ना फैले, इसके लिए यहाँ WHO स्वीकृत कई प्रावधान किये गए है। हाल ही मैं ऐसा देखा गया है की कोरोना संक्रमण बंद एरिया मैं फैलता रहता है क्योकि वहां की वायु मैं ये वायरस लम्बे समय तक रह सकता है। इस हेतु आनंद हॉस्पिटल में एयर वेंटिलेशन और एयर प्यूरीफिकेशन की सबसे आधुनिकतम व्यवस्था की गयी है।

साथ ही कोरोना गार्ड उपकरण लगाया गया है ऐसा हर एक डिवाइस लगभग 1000 वर्ग फुट के क्षेत्र की हवा को साफ़ करने में सफल है इसकी मदद से हर 2 मिनट में हॉस्पिटल की हवा, ब्लोअर के ज़रिये, बाहर जाएगी और ताज़ी हवा अंदर आएगी ताकि हॉस्पिटल के अंदर संक्रमण न फैले। आनंद हॉस्पिटल के प्रतीक्षालय में फोर्ब्स अल्ट्रा सोनिक डिवाइस स्थापित किया गया है जो सतह से 99.9% कोरोना वायरस को मारने की क्षमता रखता है। यहाँ हर फ्लोर पर 100% अग्नि सुरक्षा का भी इंतज़ाम किया गया है जिससे किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।

ऐसे कई ज़रूरी प्रावधान आनंद हॉस्पिटल कार्डियक केयर सेंटर को सबसे सुरक्षित बनाते हैं।ऑन कॉल नर्सिंग सुविधा से कभी भी जरूरत पड़ने पर किसी भी समय, नर्स और सपोर्ट स्टाफ को बुला सकते हैं। आनंद हॉस्पिटल का स्ट्रक्चर ऐसा बनाया गया है की जिससे बिल्डिंग एनर्जी एफ्फिसिएंट और पर्यावरण हितेषी रहे। निश्चित ही इस कठीन समय में आनंद हॉस्पिटल इंदौर और आसपास के मरीजों के लिए राहत लेकर आया है।