School Holiday : 12वीं तक के छात्रों मिलेगा छुट्टी का लाभ, लगातार दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, कलेक्टर का आदेश जारी

आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। स्कूल प्रबंधन को भी आदेश दिए गए हैं कि अवकाश के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन न किया जाए।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:
School Holiday : 12वीं तक के छात्रों मिलेगा छुट्टी का लाभ, लगातार दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, कलेक्टर का आदेश जारी

School Holiday : प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा आगामी 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी बीच कलेक्टर द्वारा जिले में 2 दिन के छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

आदेश जारी

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले के सभी स्कूलों में 7 और 8 जुलाई को अवकाश की घोषणा की है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।

नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा 

बता दे की 12वीं तक के छात्रों को इसके लाभ मिलेगा। वही दो दिन तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा। मंगलवार तक स्कूल बंद रहने के बाद स्थिति में सुधार होने पर स्कूलों का संचालन फिर से शुरू होगा। लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिससे निचले इलाकों में जल भराव और बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले और नदी किनारे ना जाए।

48 घंटे के लिए रेड अलर्ट घोषित

कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जबलपुर जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार अतिवृष्टि जारी है। मौसम विभाग द्वारा 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 8 जुलाई तक जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई और नवोदय विद्यालय में छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।

जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम राहत और निगरानी कार्य में जुटी हुई है। आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। स्कूल प्रबंधन को भी आदेश दिए गए हैं कि अवकाश के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन न किया जाए।

School Holiday
School Holiday