MP IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, कइयों को मिला अतिरिक्त प्रभार

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: July 7, 2025
IAS Transfer

MP IAS Transfer : राज्य सरकार द्वारा बड़े प्रशासनिक फेरबदल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। 9 आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है। इसके साथ ही कई को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रशासनिक दक्षता और विभागीय पुनर्गठन के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला और नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिया है।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जिन आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। उनमें

  • निशांत वरवड़े को सचिव किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग का प्रभाव दिया गया है।
  • राजेश राजौरा को अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास निगम के अलावा उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, प्रबंध संचालक, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटे,  अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
  • संजय दुबे को अपर मुख्य सचिव नगरीय विकास और आवास विभाग का प्रभार देने के साथ ही विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • नीरज मंडलोई को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय के अलावा ऊर्जा विभाग और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
  • संजय कुमार शुक्ला को अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सचिव, विधिक एवं सतर्कता प्रकोष्ठ, मुख्य सचिव, योजना आर्थिक और सांख्यिकी विभाग और कर्मचारी चयन मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
  • डीपी आहूजा को प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा प्रमुख सचिव मछुआरा कल्याण और मत्स्य विभाग सहित प्रमुख संजीव आयुष विभाग नियुक्त किया गया है

MP IAS Transfer

MP IAS Transfer