MP में रिमझिम बारिश का दौर शुरू, 17 जून से रोज बरसेंगे ‘मेघ’

Share on:

MP Weather Update : प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां, आपको बता दे कि एमपी में जल्द ही गर्मी से राहत मिल सकती है। इन दिनों शुरू हुए बारिश के दौर के बाद एमपी में 17 जून से रोजाना बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जून के आसपास प्रदेश में मानसून आ सकता है। साथ ही हवा के साथ नमी आने का सिलसिला भी जारी हो सकता है।

आपको बता दे कि प्रदेश में अभी सबसे अधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान सिंगरौली में दर्ज किया गया है। वहीं इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार है। साथ ही मौसम में नमी रहने के कारण कई जगहों पर आंशिक बादल बने हुए नजर आ रहे है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, शहडोल, इंदौर एवं उज्जैन संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी के साथ ही रुक-रुक कर बौछारें गिरती हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल प्रदेश के लोगों को मानसून के लिए बस थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है।