MP Weather : मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ठंड के साथ बारिश का दौर जारी है। शनिवार की सुबह भी इंदौर, शाजापुर, गुना सहित कई जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कल रविवार को भी प्रदेश के 16 जिलों में बारिश होने की उम्मीद जताई है।
इन 16 जिलों में होगी बारिश
मौसम विभग के अनुसार, सागर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, राजगढ़, रतलाम, आगर, मंदसौर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर और दमोह में बारिश होने की संभावनाएं है।
कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है। सागर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी और दमोह में घने कोहरे होने की उम्मीद है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं भी चल सकती है।
बता दे कि शनिवार सुबह उज्जैन,भोपाल, नर्मदापुरम, धार, गुना, दमोह, जबलपुर, रायसेन, विदिशा, देवास, रतलाम, राजगढ़, श्योपुर, शाजापुर, सीहोर, जबलपुर, रतलाम, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, देवास, रतलाम, राजगढ़ में कोहरा देखा गया था।
2 और 3 फरवरी को भी होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 2 फरवरी को भिंड, दतिया, छतरपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और मुरैना में बारिश हो सकती है।
3 फरवरी को रीवा, भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, पन्ना, सतना, ग्वालियर, गुना, मुरैना, छतरपुर और टीकमगढ़ में बारिश का अलर्ट है।











