Indore Airport: कोरोना के कारण हवाई यात्राओं पर पड़ा बुरा असर, फ्लाइटे हुई निरस्त

Share on:

इंदौर: इंदौर में संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन संक्रमितों के आकड़ो में इजाफा होता जा रहा है, जिससे एक बार फिर सभी सुविधाओं पर पिछले वर्ष की तरह ही प्रभाव पड़ रहा है, ऐसे में इंदौर की हवाई अड्डे पर एक बार फिर उड़ाने निरस्त करने की स्थिति बनी हुई है, अभी तक कुछ शहराें के लिए स्थाई रूप से उड़ानें बंद करने के हालात भी बन गए है।

बता दें कि कोरोना के इस हाहाकार के कारण इंदौर से यात्री हवाई उड़ानों में यात्रियों का न मिलने के कारण आज आलम यु है कि कई उडान निरस्त हो रही है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना के हालात को देखते हुए यात्री लोग हवाई सफर करने में डर रहे है और सबसे ज़्यादा इंदौर से नागपुर,मुंबई, पुणे आदि शहराें की उड़ान निरस्त हो रही है।

बढ़ते संक्रमण के कारण लोगों के अंदर हवाई यात्रा के लिए बना ये ख़ौफ़ एयरलाइन्स के लिए भी मुसीबत बन चूका है जिसके कारण कम यात्री मिलने पर कंपनी उस शहर के लिए उडान को ही बंद कर रही है और यात्रियों को कंपनी रिफंड कर देती है, कंपनी के साथ अब यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बात अगर महाराष्ट्र की फ्लाइटों की स्थति की बात करें तो इंदौर से मुंबई के बीच पहले हर दिन 12 से अधिक उडानें चलती थीं लेकिन अब कोरोना संक्रमण के कारण इनकी संख्या 8 ही बची है और ये बी निरस्त हो रही है।