देश के आईटी प्रोफेशनल्स के लिए, देश की चार दिग्गज आईटी कंपनियां TCS, Infosys, Wipro और HCL Tech बड़े स्तर पर नौकरी देने की योजना बना रही है. ये चारों कंपनियां कुल मिलाकर इस साल देश के करीब 1 लाख फ्रेशर्स को नौकरियां ऑफर करेंगी
आईटी कंपनियों TCS, Infosys और Wipro ने अनेकों कंपनियों द्वारा उनके संचालन को डिजिटाइज किये जाने के कारण बढ़ी हुई सॉफ्टवेयर सर्विस की मांग को पूरा करने के लिए पिछले साल की तुलना में वित्तीय वर्ष 2021 में 45 प्रतिशत ज्यादा नौकरियां दी हैं
आईटी प्रोफेशनल्स को नौकरी देने का ये सिलसिला वेतन बढ़ोत्तरी और बोनस के साथ जारी रहेगा. इस साल आईटी सेक्टर में बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए TCS, Infosys, Wipro और HCL Tech इस साल कुल मिलाकर करीब 1 लाख नये लोगों को अपनी कंपनियों में नौकरी देंगे.
आईटी कंपनी TCS ने कहा है कि कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 22 में 40 हजार नये लोगों को नौकरियां दी जायेंगी, वहीं, इंफोसिस द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 26 हजार नये लोगों को नौकरियां दी जायेगी जबकि एचसीएल टेक द्वारा इस साल 12 हजार लोगों को हायर किया जायेगा
विप्रो द्वारा यह नहीं बताया गया है कंपनी इस साल कितने लोगों को नई नौकरियां देगी लेकिन कंपनी अधिकारी के मुताबिक़ पिछले साल की तुलना में वित्त वर्ष 2022 के दौरान ज्यादा लोगों को नौकरियां दी जायेंगी. बता दें कि पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने 9 हजार नये लोगों को नौकरियां दी थी