आर्मी भर्ती रैली, UP के 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवाओं को मिलेगा सेना में जाने का अवसर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 16, 2021

देश सेवा में शामिल होने के लिए उत्स्साहित युवाओं के लिए भारतीय सेना भर्ती रैली का आयोजन कर रही है, उत्तरप्रदेश के युवाओं को इस भर्ती रैली में भाग लेने का अच्छा अवसर है.


भारतीय सेना यूपी के 12 जिले जिसमें बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुरखीरी/लखीमपुर, पीलीभीत, संभल, शहाजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर जिलो के युवा रैली में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवा इसमें हिस्सा ले सकेंगे.

इस बंपर भर्ती के जरिए सेना में सिपाही जीडी, सिपाही टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास और 10वीं पास) पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. सेना में नौकरी रैली में शामिल होने के लिए युवा 22 मई तक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते है.