स्टोक्स के बिना दिल्ली का सामना करेंगे संजू सेमसन, इन खिलाडियों की हो सकती है वापसी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 15, 2021

आईपीएल 2021 में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सेमसन इंग्लैण्ड के बेन स्टोक्स के बिना दिल्ली का सामना करने उतरेंगे, राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलना है.


इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स अपने ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को सात विकेट से हराया था, इस सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए खिलाड़ियों की चोट बड़ी परेशानी बनी हुई है.

कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं और अनुभवीतेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी चोट के चलते पहला मैच नहीं खेल सके थे.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि अक्षर पटेल कोविड-19 से उबर तो चुके हैं, लेकिन उनका राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग तो काफी मजबूत नजर आ रही है, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन शानदार फॉर्म में हैं और इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत भी जबर्दस्त लय में हैं, मार्कस स्टॉयनिस के होने से टीम का बैलेंस काफी अच्छा नजर आ रहा है.