भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में अपने लम्बे समय तक टॉप पर रहने का रिकार्ड पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के हाथों गंवा दी है, बुधवार को आज जारी नई रैंकिंग में बाबर आजम दुनिया के नंबर वन क्रिकेटर बन गए। इस स्थान पर विराट कोहली लंबे समय से टिके हुए थे.
पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज आईसीसी वनडे रैंकिंग में आखिरी बार साल 2003 में टॉप पर पहुंचा था, इस तरह बाबर आजम ने पाकिस्तान की तरफ से 18 साल बाद यह उपलब्धि हासिल की है. बाबर अपने देश से आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए.
26 साल के बाबर ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में 82 गेंद में 94 रन की पारी खेली थी जिससे उन्हें 13 रेंटिंग अंक हासिल करने में मदद मिली और वह 865 अंक पर पहुंच गए. कोहली 1,258 दिनों तक बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम रहे जो तीन साल से ज्यादा समय रहा.