ओंकारेश्वर मंदिर में लगेगा 30 किलो चांदी से बना दरवाजा, श्रद्धालुओं के लिए होगा आकर्षण का केंद्र

Deepak Meena
Published on:

Omkareshwar Temple: ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग जहां पर हमेशा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है दूर-दूर से बाबा ओमकारेश्वर के दर्शन करने के लिए लोग यहां पर आते हैं। बहुत से श्रद्धालु तो ऐसे भी रहते हैं जो कि बड़ा चढ़ावा बाबा के दरबार में चढ़ा कर जाते हैं कुछ ऐसा ही हाल ही में देखने को मिला है। दिल्ली के श्रद्धालुओं द्वारा 30 किलो चांदी मंदिर ट्रस्ट में दान की गई।

ऐसे में इस चांदी का उपयोग गर्भ गृह में जाते समय लगे चांदी के द्वार बनाने के लिए किया जा रहा है बता दें कि बाबा के गर्भ गृह में जाने के लिए जिस द्वार से होकर गुजरा जाता है वह आप 35 साल पुराना हो गया था जो कि क्षतिग्रस्त होने की वजह से इस को बदला जा रहा है और 30 किलो चांदी की मदद से नया दरवाजा बनाया जा रहा है, जिसे बुधवार को शुरू कर दिया जाएगा।

Also Read: इंदौर 56 दुकान की तर्ज पर खुलेगी महाकाल नगरी में 36 दुकान, यूनिक नाम बताने वाले को मिलेगा 21 हजार का ईनाम

पुराना दरवाजा चांदी और सागौन की लकड़ी से बनाया गया था, जो कि समय के साथ क्षतिग्रस्त हो गया ऐसे में आपकी किलो चांदी की मदद से नया प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है, जिसे पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए बुधवार से खोल दिया जाएगा इस विषय में जानकारी देते हुए ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के पंडित आशीष दीक्षित ने बताया कि इस दरवाजे को बनाने के लिए इंदौर के कारीगरों ने काम किया है।

गर्भ ग्रह में लगने वाले नए दरवाजे में आपको मूर्तियों के साथ ओंकार मंत्र भी नजर आएगा। सावन का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में बाबा के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे, जिनके लिए दरवाजा काफी ज्यादा आकर्षण का केंद्र होने वाला है।