इंदौर 56 दुकान की तर्ज पर खुलेगी महाकाल नगरी में 36 दुकान, यूनिक नाम बताने वाले को मिलेगा 21 हजार का ईनाम

Shivani Rathore
Published on:

Ujjain News Update : इंदौर की आन-बान-शान मानी जाने वाली शहर की सबसे फेमस 56 दुकान अब महाकाल नगरी उज्जैन में भी बनने जा रही है। उज्जैनवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी साबित होगी इंदौर की 56 दुकान की तर्ज पर खुलने वाली 36 दुकान। बताया जा रहा है कि उज्जैन में खुलने वाली इस जायका चौपाटी में 56 दुकान की तरह ही स्वादिष्ट व्यंजनों को परोसा जाएगा। इन दुकानों को एक मॉल की तरह आकर्षित रूप से बनाया जायेगा, जिसमें सुगम और सुंदर घूमने लायक जगहों को तैयार किया जायेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में खुलने जा रही इस 36 दुकान में लोग खाने-पीने के साथ-साथ घूमने का मजा भी ले सकेंगे। इसके लिए आने वाले दो तीन दिन में टेंडर जारी हो जाएंगे। इस खबर में एक रौचक बात यह भी सामने आ रही है कि इस 36 दुकान का यूनिक नाम बताने वाले को प्राधिकरण की ओर से 21 हजार रुपए का नगद पुरुस्कार दिया जायेगा. वहीं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया कि इंदौर में 56 दुकान का निर्माण नगर निगम ने करवाया था। इसी की तर्ज पर अब उज्जैन में भी 36 दुकानों का निर्माण होगा जिसमें खाने पीने के शौकीन अलग-अलग तरह के जायका का आनंद लेने आएंगे।

मॉल की तरह होगी डिजाइन
इस 36 दुकानों को इस तरह डिजाइन किया गया है जिसमें अंदर नो व्हीकल झोन रहेगा। यानी यहां आने-जाने वाले लोगों को घूमने फिरने के साथ जायके का लुफ्त उठाने के लिए पैदल चलना होगा। इतना ही नहीं इस एरिया में लोगो के बैठने के लिए बेहद आकर्षक सजावट के साथ कुर्सियों को तैयार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इंदौर की फेमस 56 दुकान देश-विदेश तक लोगों की पसंद बन चुकी है. यहां बॉलीवुड स्टार से लेकर कई बड़े बड़े नेता-अभिनेता जायके का लुफ्त उठाने के लिए स्पेशल इंदौर आते है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी 56 दुकान पहुंचकर इंदौरी व्यंजनों का स्वाद चखा था और यहां के स्वाद की खूब तारीख की थी।