चेहरे के अनचाहे बालों से हैं परेशान, तो इन 2 चीजों को मिलाकर बनाए आसान फेस मास्क

Share on:

साफ त्वचा की हर किसी की ख्वाहिश होती है और चेहरे के बाल खूबसूरत्ती पर दाग लगा देते हैं। चेहरे के इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं ब्लीच थ्रेडिंग या वैक्स का सहारा लेती है। लेकिन यह तरीका बहुत दर्द भरे और महंगे होते हैं।और इससे स्किन को नुकसान भी पहुंचता हैं। और कई बार इनको आजमा कर चेहरा काला पड़ जाता है। ऐसे में हम आपके लिए चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए एक ऐसा आसान और सस्ता फैसियल हेयर रिमूवल मस्क लेकर आए हैं। इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकती है और अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।

ई लाइट ऑप्ट श्री हेयर रिमूवल मशीन, डेस एन डी याग लेजर हेयर रिमूवल मशीन

फैसियल हेयर रिमूवल मास्क बनाने के लिए आपको कुछ आवश्यक सामग्री की जरूरत लगेगी।
1 चम्मच हल्दी
1चम्मच आटा
1 चम्मच चीनी
थोड़ा सा गुलाब जल।

फैसियल हेयर रिमूवल मास्क बनाने की प्रक्रिया।

फैसियल हेयर रिमूवल मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बोल लेना है उसमें एक चम्मच आता और एक चम्मच हल्दी मिलना है। इसके बाद आपको उसमें आधा चम्मच गुलाब जल डालना है। इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलकर एक स्मूथ पेस्ट बनाना है फिर सबसे आखरी में उसमें चीनी डालकर मिलना है। अब आपका फैसियल हेयर रिमूवल मास्क बन कर तैयार हो चुका है।

8 Best Homemade Facial Hair Removal Masks That Actually Work

फैसियल हेयर रिमूवल मास्क लगाने का तरीका।

इस मास्क को लगाने से पहले अपना चेहरा धोकर साफ कर लें। फिर तैयार किए गए मास्क को चीन, फोरहेड और अपर लिप्स पर लगाएं। इसके बाद आप इसको करीब 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें सूखने के बाद इसको हल्के हाथों से मसाज करते हुए हटाए। इसके बाद एक गीले कपड़े से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। फिर चेहरे पर मॉइस्चराइजर क्रीम जरूर लगा लें। अच्छे रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में करीब तीन बार जरूर इस्तेमाल करें आपको फर्क नजर आने लगेगा।

 

Read More:इस स्पेशल मास्क को लगाने से खोई हुई चमक आएगी वापस, चेहरा दिखेगा लाजवाब