Gold Rate Indore : सोना-चांदी के भाव में आई कमी, जानें आज का भाव…

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 2, 2021
Gold Rate Today

इंदौर : शहर के स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना में 450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1825 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 50125, नीचे में 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 68900 व नीचे में 68150 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे: सोना 49975 रुपये प्रति 10 ग्राम। चांदी 68525 रुपये प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।