फिल्म रिलीज से पहले ऐसा है सामंथा रुथ प्रभु का हाल, फिंगर क्रॉस के साथ एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

pallavi_sharma
Published on:

साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु  इन दिनों मायोसाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इस बीच एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यशोदा’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. 11 नवंबर को फिल्म रिलीज होने जा रही है, फिल्म रिलीज के एक दिन पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी फिलिंग शेयर की है. साथ ही एक अपनी एक फोटो भी साझा की है जिसमें वो फिंगर क्रॉस किए दिखाई दे रही हैं.

फिल्म रिलीज से पहले नर्वस हुईं एक्ट्रेस 

सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपनी फिंगर क्रॉस किए और चेहरे पर स्माइल लिए एक फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘बेहद नर्वस और उत्साहित भी हूं! अब बस एक दिन. मैं अंधेरी की यशोदा नचचलानी गट्टीगा कोरुकुंतुन्ना. मेरे निर्देशकों, निर्माता, कलाकारों और पूरी टीम को शुभकामनाएं. क्योंकि वो कल आपके फैसले का मेरी तरह वो भी इंतजार कर रहे हैं. पैर हाथ की उंगलियां मैंने क्रॉस कर रखी हैं. #YashodaFromTomorrow.’

 

सामंथा का होगा दमदार किरदार

‘यशोदा’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें सामंथा रुथ प्रभु सरोगेट मदर की भूमिका निभा रही हैं. अपने बच्चे को बचाने के लिए ‘यशोदा’ किसी भी हद को पार करती दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन हरि शंकर और हरीश नारायण ने किया है. इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के साथ उन्नी मुकुंदन, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राव रमेश, मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, मधुरिमा, कल्पिका गणेश, दिव्या श्रीपदा, प्रियंका शर्मा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म को श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले शिवलेंका कृष्ण प्रसाद ने तैयार किया है.

‘यशोदा’ 11 नवंबर को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. सामंथा  ‘यशोदा’ के साथ हिंदी सिनेमाघरों में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.