दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे
देश में चल रहे इस ड्राई रन के दौरान तमाम आम लोगों के साथ -साथ चर्चित हस्तियां और नेतागण भी शामिल होंगे। अभी जानकारी मिली है कि राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित इस वैक्सीन ट्रायल प्रोग्राम में शामिल होंगे। जैन आज सुबह दरियागंज स्थित मैटरनिटी एंड चाइल्ड वेलफेयर सेंटर में 10 बजे शामिल होंगे। भारत के सभी राज्यों में शासित प्रदेशों में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू किया जाएगा। आपको बता दे इससे पूर्व में देश के 4 राज्यों के 2 शहरों में इसका ड्राई रन हो गया है। हालंकि आज सभी राज्य सरकारें अपने यहां सेलेक्टेड साइट्स पर चल रही है कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन कर तैयारियों को परखेंगी। यह ड्राई रन सभी राज्य की राजधानियों में आयोजित करने का प्रस्ताव है।
116 जिलों में 259 जगहों पर होगा वैक्सीन का ड्राई रन
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जानकारी साझा करते हुए कहा कि, भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशो में करीब 116 जिले में लगभग पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा।
Dry run for #COVID19 vaccine administration to be conducted in all States/Union Territories today in 116 districts across 259 sites: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/v8pEwnzwXh
— ANI (@ANI) January 2, 2021
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे
देश में चल रहे इस ड्राई रन के दौरान तमाम आम लोगों के साथ -साथ चर्चित हस्तियां और नेतागण भी शामिल होंगे। अभी जानकारी मिली है कि राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित इस वैक्सीन ट्रायल प्रोग्राम में शामिल होंगे। जैन आज सुबह दरियागंज स्थित मैटरनिटी एंड चाइल्ड वेलफेयर सेंटर में 10 बजे शामिल होंगे।
Delhi Health Minister Satyendar Jain will attend the vaccine trial program (Dry Run) conducted by the Union Health Ministry, at the Maternity & Child Welfare (MCW) centre in Daryaganj, Delhi, at 10:00 am today#COVID19 pic.twitter.com/u0AS2BygFI
— ANI (@ANI) January 2, 2021