क्‍या Pushpa 2 में नज़र आने वाले है अर्जुन कपूर? प्रोड्यूसर ने बताई पूरी सच्‍चाई

pallavi_sharma
Published on:

 साउथ सुपरस्‍टार अल्‍लू अर्जुन  की फिल्‍म ‘पुष्‍पा’ देश भर के दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. अब ‘पुष्‍पा 2’  की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. फिल्‍म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपटेड पर फैंस की नजर बनी हुई है. लेटेस्‍ट चर्चा है कि बॉलीवुड एक्‍टर अर्जुन कपूर ‘पुष्‍पा 2’ में पुलिस अफसर की अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं. इस सिलसिले में डायरेक्‍टर सुकुमार से उनकी बातचीत चल रही है. अब इसमें कितनी सच्‍चाई है, चलिए फिल्‍म के प्रोड्यूसर से जान लेते हैं

अर्जुन नहीं है पुष्‍पा 2 का हिस्‍सा 

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ‘पुष्‍पा 2’ में फहाद फासिल की जगह अर्जुन कपूर लेने वाले हैं. फिल्‍म में अल्‍लू अर्जुन उनसे ही भिड़ते नजर आएंगे. हालांकि प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी  ने इस तरह की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि अर्जुन ‘पुष्‍पा 2’ का हिस्‍सा नहीं होंगे.

 फवाद नहीं हो रहे  रिप्‍लेस 

अक्टुम्बर में  शुरू हो जाएगी शूटिंग 

प्रोड्यूसर ने यह भी बताया कि इस महीने के अंत में ‘पुष्‍पा 2’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी. उन्‍होंने कहा कि हम 20 से 30 तारीख के बीच में शूट शुरू कर देंगे. इस फिल्म को पहले हैदराबाद में फिल्‍माया जाएगा. इसके बाद ही हम जंगलों और अन्य लोकेशन में शूट करेंगे.

इससे पहले ‘पुष्‍पा 2’  के बारे में बात करते हुए रश्मिका मंदाना ने कहा था कि ‘गुडबाय’ रिलीज होने के बाद फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द शुरू हो जाएगी. इस बार यह और भी बेहतर और बड़ी फिल्‍म होगी. बता दें कि रश्मिका की ‘गुडबाय’ रिलीज हो चुकी है. यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्‍म है, जिसमें उन्‍हें अमिताभ बच्‍चन और नीना गुप्‍ता जैसे दिग्‍गज एक्‍टर्स के साथ काम करने का मौका मिला.