Indore: इन्दौर जिला एवं सत्र न्यायालय में अवकाश ही अवकाश, केवल 14 दिन न्यायालय में काम काज

mukti_gupta
Published on:

इन्दौर। अभिभाषक संघ के पूर्वसचिव गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने बताया है कि जिला व सत्र न्यायालय, इन्दौर में अक्टूबर माह में 31-दिन में से 17- दिन दशहरा व दीपावली व रविवार के कारण अवकाश रहेगा, केवल 14 दिन न्यायालय में काम काज होगा।

गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने बताया है कि 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक दशहरा और 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक दीपावली के उपलक्ष्य में जिला व सत्र न्यायालय इन्दौर में अवकाश रहेगा। अक्टूबर माह में 5 दिन रविवार के कारण जिला व सत्र न्यायालय इन्दौर में अवकाश रहेगा।

अक्टूबर माह में केवल 1,11,12, 13,14,15,17,18,19,20,27 ,28, 29 व 31 अक्टूबर को जिला व सत्र न्यायालय इन्दौर में काम काज होगा।