इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 29-30 सितम्बर को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित कार्यशाला की जा रही है, जिसमें आज आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा डोर टू डोर कलेक्शन एवं सोर्स सेग्रेगेशन पर इंदौर द्वारा किये गये कार्यो का विस्तृत प्रेजेटेशन दिया गया। इस अवसर पर केरला प्रिसिपल सेक्रेटरी डॉ. शर्मिला मेरी जोसफ, डॉ. सुनिल पांडे, ग्रेटर चैन्नई कॉपोरेशन कमिश्नर गगनदीप सिंह बेदी, नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉपोरेशन कमिश्नर अभिजीत बंगर, मैसुर सीटी कॉपोरेशन कमिश्नर लक्ष्मीकांत रेडी तथा देश के विभिन्न शहरो के महापौर, निगमायुक्त व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यशाल में आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर के स्वच्छता अभियान के तहत किये गये सोर्स सेग्रेगेशन जिसमें डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य के साथ ही 6 तरह के कचरे का संग्रहण व निपटान के संबंध में विस्तार से प्रेजेटेशन दिया गया।
उन्होने बताया कि इंदौर किस प्रकार से शत-प्रतिशत समस्त वार्डो को डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य करता है, फुटपाथ पर लगे लिटरबीन का केवल यात्रियो द्वारा उपयोग किया जाना, रोड स्वीपिंग कार्य के संबंध में भी इंदौर द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी गई।
Also Read: Indore: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हुए कार्यों की कलेक्टर मनीष सिंह ने ली समीक्षा बैठक
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि 29-30 सितंबर 2022 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में क्षमता निर्माण पहल का आयोजन किया जा रहा है, स्वच्छ शहर – संवाद और तकनीकी प्रदर्शनी शीर्षक वाली 2 दिवसीय पहल में उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी और प्रशासनिक चर्चाएं की जा रही है, जो विशेष रूप से नगर पालिका ठोस अपशिष्ट और तरल अपशिष्ट के प्रबंधन से संबंधित विषयों पर आधारित होंगी, ताकि राज्यों और शहरों को उनकी रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने में सक्षम बनाया जा सके। कचरा मुक्त स्थिति की ओर उनकी यात्रा में सर्वाेत्तम अभ्यास और चुनौतियाँ। इसके अलावा, देश भर से अपशिष्ट प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास मॉडल प्रदर्शित करने वाली टेक प्रदर्शनी भी इस आयोजन का हिस्सा होगी।