Indore: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हुए कार्यों की कलेक्टर मनीष सिंह ने ली समीक्षा बैठक

Share on:

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से प्रारंभ हुए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा के लिए आज कलेक्टर मनीष सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित यह अभियान आगामी 31 अक्टूबर तक चलेगा।

बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेडेकर, अजय देव शर्मा,जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रथम चरण में घर-घर जाकर हितग्राहियों के चयन का काम लगभग पूरा कर लिया गया है।

चयनित हितग्राहियों की जानकारी पोर्टल में दर्ज की जा रही है। अगले चरण में जिले के सभी गांवो और वार्डों में शिविर आयोजित कर चयनित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। यह शिविर आगामी 6 अक्टूबर के बाद लगाए जाना प्रस्तावित है।

Also Read: Indore: राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रों को कराना होगा पंजीयन, अंतिम तिथि 30 सितम्बर

कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिये कि सभी घरों का सर्वे यथाशीघ्र पूर्ण कर ले। कोई भी घर सर्वे से वंचित नहीं रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि प्राप्त सभी आवेदन पोर्टल पर दर्ज हो। प्रत्येक प्रकरण का गंभीरता एवं संवेदनशीलता से निराकरण किया जाये। कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहे। लापरवाही तथा उदासीनता पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।