Indore: आपूर्ति सुधार, मैंटेनेंस और पर्यवेक्षण से बिजली शिकायतों में आई 33 प्रतिशत कमी

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 27, 2022

इंदौर। मालवा और निमाड़ में आपूर्ति सुधार, लाइनमैन से लेकर मुख्य अभियंता स्तर तक के अधिकारियों द्वारा सतत पर्यवेक्षण और मैंटेनेंस की गुणवत्ता पर ध्यान देने से बिजली संबंधी शिकायतों में कमी आ रही है। 26 सितंबर 2022 की स्थिति में शिकायतें 33 फीसदी घटी है।


मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि जोन, वितरण केंद्र, डिविजन, सर्कल, रीजन और कंपनी स्तर पर लगातार इस दिशा में ध्यान दिया जा रहा है। इससे शिकायतों में कमी देखने को मिली है।

Also Read: Ujjain: मुख्यमंत्री शिवराज ‘महाकाल लोक’ की लोकार्पण आयोजक समिति की बैठक में हुए शामिल

उन्होंने बताया कि कंपनी स्तर पर कुल बिजली उपभोक्ता 56 लाख से ज्यादा है। 26 सितंबर 2022 को आपूर्ति संबंधी 3250 शिकायतें दर्ज हुई है, जबकि इसी तारीख को गत वर्ष 5000 से ज्यादा शिकायतें पंजीबद्ध हुई थी।