इंदौर(Indore) : अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन एवं यूनिक हास्पिटल इंदौर के तत्वावधान में 1008 नि: शुल्क बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन शिविर का प्रथम आयोजन अरोरा भवन (पंजाब अरोडवंशीय धर्मशाला) में 2 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट हेड वीरेन्द्र कुमार एवं रेखा जैन, डॉ प्रमोद पी नीमा एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र संचेती ने बतलाया कि 15 वर्ष तक की उम्र के विकलांग बच्चों को इंदौर कैंप में आने व जाने के लिए 200 रू यात्रा व्यय भी दीया जावेगा।
Read More : सोशल मिडिया Brahmastra की ईशा बन लड़की ने की आलिया की मिमिक्री, वीडियो हुआ वायरल
मुख्य संयोजक रूपेन्द्र जैन चीनू,प्रीतेश जैन एवं सुनील तांतेड ने बतलाया कि ऐसे अस्थि संधि से पीड़ित विकलांग बच्चे जिनके हाथ पैर टेढ़े मेढ़े हैं ,अंगुलियाँ चिपकी है , विशेष रूप से ऊपरी एवं नीचे के अंगों में विकृति है उनका शिविर में चयन कर नि: शुल्क सर्जरी की जाएगी। रेखा जैन ने बतलाया कि मरीज़ों के लिए कैंप में नाश्ते एवं दोपहर भोजन की भी व्यवस्था की जावेगी। पहला शिविर स्व.पारसमल बेताला की स्मृति में लगाया जा रहा है। इस महाअभियान में आरोग्य भारती मालवा प्रांत एवं महिला बाल विकास विभाग ,सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग का सहयोग मिल रहा है ।रजिस्ट्रेशन हेतु मरीज़ मो- 93294 42524 या 93294 42524 पर संपर्क करें।