नीट 2022 के रिजल्ट्स में नारायणा के बच्चो ने मारी बाजी, वासु मेहरोत्रा ने ऑल इंडिया में हासिल की 1088 रैंक

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 10, 2022

नीट यूजी परीक्षा का बुधवार रात को लगभग 18 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है| एनटीए ने नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है परीक्षा में कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था इसमें से 17,64,571 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं| नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (नीट) देश में स्वीकृत और मान्यता प्राप्त चिकित्सा, दंत चिकित्सा, आयुष और अन्य कॉलेजों, डीम्ड यूनिवर्सिटी और संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस बीएचएमएस और अन्य स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमो में एडमिशन के लिए एक समान प्रवेश परीक्षा है l इस बार नीट के नतीजों में नारायणा इंस्टिट्यूट इंदौर की दोनों ब्रांच के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। साउथ तुकोगंज ब्रांच के छात्र वासु मेहरोत्रा ने 720 अंको में से 667 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 1088 हासिल की और शहर का नाम रोशन किया ।


इस अवसर पर नारायणा संस्थान इंदौर साउथ तुकोगंज ब्रांच के शाखा निदेशक डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि- “हम रिजल्ट्स से बहुत खुश है और यह हम सबके लिए एक गर्व की बात है की हमारे एक छात्र वासु मेहरोत्रा ने 720 अंको में से 667 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 1088 हासिल की और शहर का नाम रोशन किया ।मैं अपनी और पूरे नारायणा ग्रुप की ओर से वासु और उसके परिवार को दिल से बधाई देता हूँ l

Also Read – डॉक्टरों ने सिखाया ऑस्टियोआर्थराइटिस के साथ बेहतर जीवन जीने का तरीका

इंदौर में वासु के अलावा विश्वजीत परेता, सुधीर गौर, अदवित्त परखे, सूरज सोलंकी, अनन्या शर्मा, विकास लेवा, शालिनी चौरसिया, आयुषी गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, हर्षदीप मौर्य एवं अनय सिंह पवार ने अपनी रेस्पेक्टिव कैटेगरी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और बहुत सारे बच्चों ने 500 से अधिक अंक अर्जित किए है जिससे उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट मिलना लगभग तय है l ऑल इंडिया लेवल पर नारायणा के बच्चो ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है जीसमे टॉप 10 रैंक में से 5 रैंक अलग अलग केटेगरी में नारायणा के बच्चो की है l”

आगे श्री वर्मा ने कहा – “नारायणा के एकेडमिक एनवायरमेंट की अगर बात करें तो किसी भी स्टूडेंट के लिए यहाँ बहुत ही सपोर्टिंग एनवायरनमेंट होता है l हमने बच्चो के लिए एक यूनिक ब्रह्ममुहूर्त क्लास शुरू की है जो सुबह 6 बजे से लगती हैl बच्चा मेडिकल की पढ़ाई इसलिए कर रहा है कि वह अपने हर एक पेशेंट को बिस्तर से उठाना चाहता है पर उसकी पहली शुरुआत खुद के बिस्तर से उठने की होती है इसलिए हमारी ब्रह्ममुहूर्त क्लासेस बच्चों के लिए यूनिक है l

नारायणा एशिया का सबसे बड़ा एडुकेशन सिस्टम है जिसे 43 साल हो चुके हैं इसमें हर साल 45 हजार से ज्यादा टीचर अपने अनुभव से स्टडी मटेरियल को रिफाइंड करते जाते हैं जिसका फायदा बच्चो को मिलता है और जिसके परिणाम आज सबके सामने है l नारायणा का जो स्टडी एनवायरमेंट होता है उस एनवायरमेंट के अंदर टीचर के साथ में बैठकर बच्चा उन सारे डाउट्स को क्लियर करता है हर हफ्ते के जो वॉलिंटियर्स होते हैं उन बच्चों के डाउट भी सॉल्व होते हैं l हमारे यहाँ हर बच्चे पर विशेष काम किया जाता है और कई लेवल पर उसको तराशा जाता है जिससे की फाइनल एग्जाम यानी नीट तक किसी भी तरह की गलती की संभावना ना हो जो हमारा एक यूनिक कांसेप्ट है l”