Film Chup: चुप का टीजर आउट, सनी देओल और सलमान की फिल्म में स्पेंस-थ्रिल का दिखेगा जबरदस्त मसाला

pallavi_sharma
Published on:

‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ से सनी देओल बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे है, फिल्म  का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में आपको सस्पेंस, थ्रिल और ट्विस्ट का भरपूर मसाला देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्देशन आर. बाल्की (R Balki) ने किया है. ट्रेलर में सनी देओल का फिर से एंग्री यंग मैन का लुक देखने को मिल रहा है. फिल्म में सनी देओल के अलावा दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी नजर आएंगी. 1 मिनट 58 सेकेंड के इस ट्रेलर ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

अक्षय ने शेयर किया ट्रेलर 

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का ट्रेलर रिलीज किया है. साथ ही उन्होंने अपने दोस्त आर. बाल्की को फिल्म के लिए बधाई भी दी हैं. ट्रेलर के मुताबिक ये फिल्म एक ऐसे आर्टिस्ट की है जो खतरनाक सीरियल किलर बन जाता है जो कि सिर्फ फिल्म क्रिटिक्स को टारगेट करता है. इसके मारने का अंदाज भी काफी अलग है. यह सीरियल किलर पुरानी फिल्मों के जरिए अपने टारगेट को ढूंढता है और फिर उसी अंदाज में मर्डर करता है.

 

 

 

गौरतलब है कि ‘चुप’ की कहानी आर. बाल्की ने लिखी है. अपनी इस फिल्म को उन्होंने एक्टर-डायरेक्टर गुरु दत्त को भी ट्रिब्यूट दिया है. ये फिल्म  23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का संगीत अमिताभ बच्चन ने कंपोज किया है.

सनी देओल की बात करे तो इस फिल्म से अपना कमबैक करने जा रहे हैं. उनके फैंस उनकी वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं. ‘चुप:रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ के ट्रेलर को रिलीज के साथ दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है अब देखना होगा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल करती है.