Bollywood Boycott ट्रेंड पर ये क्या बोल गईं स्वरा भास्कर ? सुशांत की मौत को लेकर कही ये बात

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 23, 2022

स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म ‘जहां चार यार‘ है। सोमवार को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया। वह चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस वक्त बॉलीवुड फिल्में सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड का सामना कर रही हैं। आए दिन किसी ना किसी फिल्म का बायकॉट किया जाता है। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों ने बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दी है। स्वरा भास्कर का इस तरह के हेट ट्रेंड पर भरोसा नहीं है। वह कहती हैं कि किसी के फेल होने को सेलिब्रेट किया जाना ठीक नहीं है।

स्वरा भास्कर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड के खिलाफ हेट ट्रेंड और बढ़ा है। इंडिया टुडे से बात करते हुए स्वरा ने बॉलीवुड फिल्मों के नहीं चलने पर कहा, ‘पहली वजह जो है मैं अनुराग (कश्यप) की बात को ही कहना चाहती हूं, मैंने उनका एक इंटरव्यू सुना जिसमें वह मेरे हिसाब से बिल्कुल सही कह रहे थे। उन्होंने कहा कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। जब हर चीज महंगी हो तो कोई भी पैसा खर्च नहीं करना चाहता। तो पहली बात तो ये है और कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है। बॉलीवुड पर हर कोई आरोप लगा रहा है मानो लोगों के थियेटर में न आने के लिए बॉलीवुड ही पूरी तरह जिम्मेदार है।‘

Also Read – देश में तेजी से पैर पसार रहा टोमैटो फ्लू, 1 से 5 साल के बच्चो को ज्यादा खतरा जानें क्‍या हैं लक्षण और उपचार

दूसरी बात कोविड है, लोग अपने घरों से बाहर नहीं जाना चाहते। तीसरी वजह है ओटीटी आ गया है और उसने देखने के अनुभव को प्रभावित किया है। चौथी वजह सुशांत सिंह राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद आत्महत्या के बाद बॉलीवुड को असल में एक बुरी जगह के रूप में दिखाया गया जहां केवल ड्रग्स, शराब और सेक्स है। अगर हर कोई बस यही कर रहा है तो फिल्म कौन बना रहा है। दुर्भाग्य से बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है। यहां ऐसे लोग हैं जो बॉलीवुड को पसंद नहीं करते।‘

‘एक फिल्म से कई लोग जुड़े होते हैं‘
‘लाल सिंह चड्ढा‘ के खराब प्रदर्शन पर स्वरा ने कहा, ‘जब आमिर खान स्टारर फिल्म फ्लॉप होती है तो यह केवल फिल्म नहीं होती है। फिल्म से जुड़े बहुत से लोग काम करते हैं। हमें इसे बड़े स्केल पर देखना चाहिए।