इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रातः 9.30 बजे ढक्कनवाला कुंआ स्थित हाट बाजार का निगम अधिकारियो, डिजाईनर व कंसलटेंट के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ढक्कनवाला कुंआ स्थित हाट बाजार(Haat Bazar) स्थल पर सांस्कृति आयोजन, मेले, फ्रुड झोन आदि लग सके तथा इस हेतु आकर्षक व सुंदर स्थल शहर में हो इसके लिये सर्वे कर योजना की डिजाईन बनाने के निर्देश दिये गये।

उक्त स्थल को सांस्कृतिक समारोह के साथ मैला आदि के लिये कायाकल्प करने हेतु कंसलटेंट को सर्वे कर डिजाईन बनाने के निर्देश दिये गये। जिसके अंतर्गत भव्य प्रवेश द्वार, निर्गम द्वार का निर्माण करने, मैले स्थल हेतु व्यवस्था करने के साथ ही सांस्कृति समारोह हेतु ओपन एयर थिएटर, कीडस प्लेय झोन, बैठक व्यवस्था, फ्रुड झोन, पार्किंग स्थल, आकर्षक लाईट व्यवस्था, शौचालय का निर्माण तथा अन्य व्यापक व्यवस्थाओ के संबंध में सर्वे कर डिजाईन निर्माण के कंसल्टेंट को निर्देश दिये गये तथा डिजाईन को उक्त स्थल पर आकर्षक सुंदर बनाने के साथ ग्रीनरी, पौधे लगाने के संबंध में भी निर्देश दिये गये।

must read: पैरों से पेंटिंग बनाने वाले दिव्यांग आयुष कुंडल का सपना हुआ पूरा, PM मोदी से हुई मुलाक़ात










