सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, 100 गांवों के मेगा विकास की तैयारी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 16, 2026

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की और उन्हें नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन के विस्तार कार्य के भूमि पूजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने और वर्ष 2026 को कृषक कल्याण वर्ष के रूप में मनाने जैसे महत्वपूर्ण पहलों और नवाचारों के बारे में भी जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने अपने दो साल के कार्यकाल में हुई उपलब्धियों का ब्योरा प्रस्तुत किया और आने वाले तीन वर्षों में प्रदेश में किए जाने वाले बड़े विकास कार्यों का रोडमैप पीएम को सौंपा।

प्रदेश में AI के प्रयोग को मिलेगी नई दिशा

राज्य सरकार अपनी सभी योजनाओं के कार्यान्वयन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल कर रही है और जल्द ही एक विशेष एआई नीति भी जारी करेगी। प्रदेश में एआई के विकास के लिए मिशन मोड में कार्य किया जाएगा। ये बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहीं। उन्होंने बताया कि माइनिंग और स्वास्थ्य क्षेत्र में एआई के प्रयोग से क्रांतिकारी बदलाव की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप कदम उठा रही है। भोपाल में आयोजित “मध्यप्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026” का उन्होंने उद्घाटन किया। इसी अवसर पर उन्होंने एआई साक्षरता मिशन के तहत ‘फ्यूचर स्किल्स फॉर एआई-पावर्ड भारत’ परियोजना के कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल विशेष रूप से सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में एआई आधारित कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है।

100 गांवों के विकास का माइक्रो प्लान

सूत्रों की जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री से बालाघाट, मंडला और डिंडौरी के उन ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली, जो वर्षों तक नक्सली गतिविधियों से प्रभावित रहे। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के सामने इन तीन जिलों के 100 गांवों के समग्र विकास का विस्तृत माइक्रो प्लान प्रस्तुत किया। उन्होंने यह भी बताया कि इन जिलों में चिन्हित नक्सलियों को निर्धारित समयसीमा से पहले खत्म कर दिया गया और अब उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इन गांवों में विभिन्न विकास परियोजनाओं को लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है और जल्द ही कार्य शुरू होने वाले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री की यह दूसरी भेंट चार महीनों के भीतर हुई है। इससे पहले 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी धार पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने पीएम मित्रा पार्क का भूमि पूजन किया था। दिल्ली में अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास और सुधार पर चर्चा की।