गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद शुक्रवार सुबह जनता दर्शन के लिए पहुंचे। इससे पहले मकर संक्रांति के दिन गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां लाखों लोगों ने गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी अर्पित की। मुख्यमंत्री ने तड़के मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और परंपरा के अनुसार खिचड़ी का भोग लगाया। इस अवसर पर उन्होंने नेपाल नरेश की ओर से भेजी गई खिचड़ी भी श्रद्धा के साथ अर्पित की।
सामूहिक विवाह योजना के तहत कराएं शादी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एक महिला से मिले, जिसने अपनी बेटी के विवाह के लिए सहायता की अपील की। मुख्यमंत्री ने उसका आवेदन आयुक्त को सौंपते हुए निर्देश दिए कि बेटी का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराया जाए। वहीं कई अन्य लोग भी अपने परिजनों के उपचार के लिए आर्थिक सहयोग की मांग लेकर पहुंचे, जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। भूमि विवादों को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मामलों का तुरंत निपटारा किया जाए और भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।
पूजा के बाद जनता के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री
शुक्रवार सुबह नियमित पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने करीब दो सौ लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मामलों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार यहां आने की आवश्यकता न पड़े और शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण किया जाए।










