लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचेगी 32वीं किश्त, सीएम मोहन यादव आज 1836 करोड़ की राशि करेंगे ट्रांसफर

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 16, 2026

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को नर्मदापुरम जिले के माखन नगर (बाबई) में आयोजित लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे, जहाँ वे योजना की 32वीं किश्त का वितरण सीधे बहनों के खातों में करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान 1 करोड़ 25 लाख 31 हजार से अधिक पात्र बहनों के खातों में कुल 1,836 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री 29 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग सहायता के तहत 90 करोड़ रुपये से ज्यादा वितरित करेंगे। सम्मेलन के अवसर पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण कार्य भी संपन्न होगा।

मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना जून 2023 से लागू है। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसे नवंबर 2025 से 250 रुपये बढ़ाकर अब 1,500 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। योजना के शुरू होने से दिसंबर 2025 तक कुल 31 मासिक किश्तें नियमित रूप से लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी हैं और जनवरी 2026 में 32वीं किश्त जारी की जाएगी। इस अवधि के दौरान जून 2023 से दिसंबर 2025 तक कुल 48,632.70 करोड़ रुपये महिलाओं के खातों में जमा किए जा चुके हैं, जबकि जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 के बीच ही 38,635.89 करोड़ रुपये का वितरण किया गया।

लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश की महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा, आत्मनिर्भर बनने का अवसर और समाज में मान-सम्मान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आगे चलकर योजना से लाभान्वित महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों के साथ-साथ कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा, ताकि उनकी क्षमता और सामर्थ्य और मजबूत हो सके।