गुरुवार को मकर संक्रांति के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरक्षनाथ की विशेष पूजा में हिस्सा लिया। इस दौरान एक नन्हा बच्चा सीएम के पास आया और उनसे बेहद मासूम और अनोखी मांग कर दी, जिससे वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। जब सीएम ने बच्चे से पूछा कि वह क्या चाहता है, तो बच्चा पास जाकर धीरे से कान में बोला, “चिप्स चाहिए।” बच्चे की इस प्यारी बात को सुनकर वहां मौजूद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए।
15 जनवरी गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने सुबह 4 बजे गोरखनाथ मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और खिचड़ी-लड्डू का भोग अर्पित किया। पूजा के बाद जब वे श्रद्धालुओं से मिल रहे थे, तभी एक छोटा बच्चा उनके पास आया।
सीएम ने उसे बुलाकर सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया और पूछा कि उसे क्या चाहिए। मासूम बच्चे ने धीरे से कान में कहा, “मुझे चिप्स चाहिए।” इस प्यारी बात पर मुख्यमंत्री योगी खुद हंस पड़े और तुरंत बच्चे के लिए चिप्स मंगवाकर उसे दे दिए।










