डीजीसीए का फैसला: अब हवाई यात्रा के दौरान यात्री ले सकेंगे फोटो और वीडियो, बरतनी होगी ये सावधानी

Akanksha
Published on:
US aircraft

नई दिल्ली। हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को फोटो और वीडियो लेना वर्जित था। हालांकि अब यात्री बेझिझक यात्रा के दौरान फोटो और वीडियो ले सकते है। रविवार को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह स्पष्ट किया कि, उड़ान के दौरान विमान में यात्रियों के फोटो खींचने या वीडियो बनाने पर कोई रोक नहीं है। हालांकि फोटो और वीडियो लेने के दौरान कुछ सावधानियां भी रखनी होगी।

इन बातों की बरतनी होगी सावधानी:
यात्री ऐसे किसी उपकरण से किसी तरह की रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते, जिससे वहां हलचल पैदा हो। उड़ान संचालन में किसी तरह की बाधा पहुंचे, सुरक्षा मानकों या क्रू मेंबर द्वारा प्रतिबंधित नियमों का उल्लंघन हो।

वही शनिवार को विमानन नियामक ने कहा था कि,”अगर उड़ान के दौरान विमान के भीतर कोई व्यक्ति फोटो खींचते पाया जाता है तो उस विमान की सेवा को दो हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।”

दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत की मुंबई यात्रा के दौरान इंडिगो की उड़ान में हल-चल मच गई थी। जिसके बाद डीजीसीए ने यह चेतावनी जारी की थी। साथ ही आदेश में डीजीसीए ने कहा है कि, “अगर सुरक्षा मानकों और तय दिशानिर्देशों का कोई व्यक्ति उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।”