चिंताजनक अनुमान, 12 से 15 फीसदी गिर सकती है भारत की GDP

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 9, 2020
GDP

नई दिल्ली: रेटिंग एजेंसियां के अनुमान ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। तीन एजेंसियों ने भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट का अनुमान कगाया है। रेटिंग एजेंसी फिच के बाद गोल्डमैन सैक्श और इंडिया रेटिंग्स का अनुमान है कि इस वित्त वर्ष यानी 2020-21 में भारत की जीडीपी में करीब 12 से 15 फीसदी की भारी गिरावट आ सकती है।

इससे पहले रेटिंग एजेंसी फिच ने यह अनुमान जारी किया था कि कोरोना संकट की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वित्त वर्ष में 10.5 फीसदी की गिरावट आ सकती है। भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वित्त वर्ष की पहली यानी जून तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की जबरदस्त गिरावट आई है।

इनवेस्टमेंट बैंक गोल्डमन सैक्श ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 14.8 फीसदी की भारी गिरावट आ सकती है। इसके पहले Goldman Sachs ने 11.8 फीसदी का अनुमान जारी किया था।

Goldman Sachs ने एक रिसर्च नोट में कहा, ‘जून तिमाही के जीडीपी आंकड़ों को देखते हुए हम भारत के जीडीपी अनुमान में बड़ा बदलाव कर रहे हैं। हमारा अनुमान है कि इस कैलेंडर वर्ष 2020 में जीडीपी में 11.1 फीसदी और वित्त वर्ष 2020-21 में 14.8 फीसदी की गिरावट आ सकती है।’

वहीं, इंडिया रेटिंग ऐंड रिसर्च ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी में 11.8 फीसदी की गिरावट का अनुमान जारी किया है। हालांकि इस स्वदेशी रेटिंग एजेंसी का अनुमान है ​कि वित्त वर्ष 2021-22 में अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर आएगी और उसमें 9.9 फीसदी की अच्छी बढ़त हो सकती है। एजेंसी के अनुसार चीन की जीडीपी इस साल बढ़ेगी और उसकी आर्थिक वृद्धि दर 2.7 तक रह सकती है।