Weather Update: एमपी में ठंड का कहर जारी, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 10, 2026
cold waves

MP Weather: मध्यप्रदेश में एक बार फिर ठंड ने जोर पकड़ लिया है। उत्तर भारत से बह रही सर्द और बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश के उत्तरी और मध्य इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग ठंड से सबसे अधिक प्रभावित नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को कई जिलों में तेज धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठंड से कोई खास राहत नहीं मिली और दिनभर कोल्ड डे जैसे हालात बने रहे।

ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में अधिकतम तापमान सामान्य स्तर से काफी नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी मौसम में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में दिन के समय ठंड बने रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

दिन-रात दोनों समय लग रही ठंड

भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में रात के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। वहीं ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में दिन के समय भी पारा सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है। इसके चलते अधिकतम तापमान में साफ तौर पर कमी देखने को मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक प्रदेश में ठंड का यह सिलसिला बना रह सकता है।

प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा

शनिवार तड़के मध्यप्रदेश के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरे की स्थिति काफी गंभीर रही। वहीं भोपाल, इंदौर, रायसेन, शाजापुर और विदिशा सहित कई अन्य जिलों में भी सुबह के समय कोहरे का प्रभाव नजर आया।

कोहरे से रेल सेवाएं प्रभावित

घने कोहरे के कारण रेल यातायात पर भी असर पड़ा है। दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन की ओर आने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं। मालवा एक्सप्रेस पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है, जबकि पंजाब मेल, जनशताब्दी और सचखंड एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से पीछे चल रही हैं।