सीधी में मुख्यमंत्री से मिलने आई बैगा समाज की बेटी, बनना चाहती है डॉक्टर, सीएम ने दिया मदद का आश्वासन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 10, 2026
sidhi

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बहरी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने की कोशिश कर रही बैगा समाज की बेटी अनामिका बैगा का मामला चर्चा में आया, जिसके बाद राज्य सरकार ने उसे मदद का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने अब सोशल मीडिया के माध्यम से अनामिका की पढ़ाई से जुड़ी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

धौहनी विधानसभा क्षेत्र के डेबा गांव की रहने वाली अनामिका डॉक्टर बनने का सपना देखती है। आर्थिक तंगी के चलते वह अपनी मेडिकल पढ़ाई के लिए सरकारी सहायता की उम्मीद कर रही थी। मुख्यमंत्री के बहरी आगमन के समय वह उनसे अपनी बात रखने आई, लेकिन सुरक्षा कारणों से आगे जाने नहीं दिया गया। इस दौरान अनामिका भावुक हो उठी और मीडिया के सामने अपनी परेशानी साझा की।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर बताया कि अनामिका वर्तमान में NEET परीक्षा की तैयारी कर रही है और उसे कोचिंग और छात्रावास की सुविधाओं के लिए सहायता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में अनामिका का मेडिकल कॉलेज में चयन होता है, तो राज्य सरकार उसकी पढ़ाई और अन्य आवश्यक सुविधाओं में हरसंभव मदद करेगी। डॉ. मोहन यादव ने भरोसा जताया कि अनामिका एक दिन सफल चिकित्सक बनकर प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेगी।