इन्दौर (Indore News) : शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गयें। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक मंहू श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना किशनगंज पुलिस टीम द्वारा वाहन एवं मोबाईल लूट करनें वालें आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना किशनगंज पुलिस टीम को दिनांक 30.09.21 को ईलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीले रंग की मेस्ट्रो गाडी पर चार लडके पिथमपुर से राउ की तरफ जा रहे है जो कि संदिग्ध लग रहें है। पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया।
पूछताछ करनें पर अपना नाम 01- शिवम उर्फ गोल्डी पिता जगदीश दर्जी उम्र 20 साल निवासी विजय नगर कालोनी इण्डौरामा हाल केट रोड इन्दौर 02 – राहुल पिता संतोष गुप्ता उम्र 18 साल निवासी विजय नगर कालोनी इण्डोरामा, 03 कृष्णा उर्फ कालू पिता सुनातन वास्कले उम्र 23 साल निवासी इण्डोरामा पिथमपुर 04- अजय पिता कैलाश भिलाला उम्र 18 साल निवासी विजय नगर कालोनी इण्डौरामा का होना बताया। मेस्ट्रो गाडी के कागज के सबंध मे पूछनें पर कोई कागज नही होना बताया।
इस पर उक्त चारो से सख्ती से पुछताछ करनें पर बताया कि हम चारो ने मिलकर मेस्ट्रो गाडी को दिनांक 27.09.21 को भोजपुरी कालोनी बेटमा से चोरी की थी। पुलिस टीम द्वारा गाडी की डिक्की चेक करने पर विभिन्न कम्पनियो के चोरी के कुल 11 मोबाईल फोन मिले। इस पर मेस्ट्रो गाडी व मोबाईल फोन धारा 41 (1) (4), 102 दण्ड प्रक्रिया संहिता मे जप्त किये गये। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार शुदा आरोपियो से पूछताछ कर एम अन्य साथी को गिरफ्तार कर चोरी की कुल 07 मोटर सायकल व 21 मोबाईल फोन जप्त किये गये है।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम –
01- शिवम उर्फ गोल्डी पिता जगदीश दर्जी उम्र 20 साल निवासी विजय नगर कालोनी इण्डौरामा हाल केट रोड इन्दौर
02- राहुल पिता संतोष गुप्ता उम्र 18 साल निवासी विजय नगर कालोनी इण्डोरामा
03 – कृष्णा उर्फ कालू पिता सुनातन वास्कले उम्र 23 साल निवासी इण्डोरामा पिथमपुर
04- अजय पिता कैलाश भिलाला उम्र 18 साल निवासी विजय नगर कालोनी इण्डौरामा
05- मिथुन पिता गुलाबसिंह कछावा उम्र 27 साल निवासी सिलावड बेटमा
उक्त कार्यवाही में उनि. गुलाब सिंह रावत, उनि. अनिल चाकरे , सउनि. बालूसिंह चौहान, सउनि. रुपलाल मोरे, सउनि. महेन्द्र सिंह गौतम, सउनि. सुरेश यादव , प्र.आर. 513 मोहन देवडा , प्र.आर. 181 कमल सोंलकी , प्र.आर. 3053 अशोक , प्र.आर. 1888 रामेश्वर ,प्र.आर. 594 सुभाष , प्र.आर. 2332 मुन्नालाल यादव , प्र.आर. 431 रणजीत , आरक्षक 1815 भरत जाट , सैनिक 397 कुन्दन चौहान का सराहनीय योगदान रहा है ।