टेक्नोलॉजी की बढ़ती इस दुनिया में अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपना परचम बखूबी लहरा रही है। ऐसे में आपको बता दें की OpenAI का अपना चैटबॉट ChatGPT 2022 में लांच हुआ था। इन दिनों टेक कम्पनियो के बीच ChatGPT चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें , की कई कम्पन्यिया इसको उसे करना भी शुरू कर चुकी है। कई दिनों से इस बारे में चर्चा हो रही है की ChatGPT से किस किस की नौकरियों पर संकट बना हुआ है। वहीं OpenAI के CEO ने इस विचार विमर्श पर विराम लगाते हुए बताया है की ChatGPT से किस की नौकरिया जा सकती है। आइये जानते है इस खबर में…
एक यूजर के द्वारा पूछने पर ChatGPT की कंपनी ने बताया की कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव, डाटा एंट्री, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, प्रूफ रीडर, कॉपी राइटर, न्यूज राइटर, ट्रांसलेटर, कंटेंट मॉडरेटर, लेखा जोखा, सोशल मीडिया मैनेजर, टेक्निकल एनालिस्ट, सोशल मीडिया मार्केटर, रिक्रूटर, ट्रैवल एजेंट, ट्रांसक्रिप्शनिस्ट, टेलीमार्केटर, पैरालीगल, वर्चुअल असिस्टेंट जैसे एरिया शामिल है।
Also Read- आधार से पैन कार्ड लिंक करने की समय सीमा 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून की गई, जाने पूरे नियम और शर्तें
दरअसल, OpenAI ने अपना एक नया ChatGPT का GPT-4 को लांच किया है। इस मॉडल को पहले से बेहतर और ज्यादा क्रिएटिव बनाया गया है।
GPT -4 के मुख्य फीचर्स –
यह इमेज इनपुट में सक्षम है।
इसमें सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है और फ़िलहाल प्लस सब्सक्राइब्ड उसेर्स हे इसको उसे कर सकते है।
इसके प्लस सब्सक्रिप्शन का चार्ज 1600 रुपये हर महीने है।
आपको बता दें , GPT-4 अपने GPT-3.5 के वर्जन के मुकाबले ज्यादा सही और सटीक सूचना देने वाला है।
अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ChatGPT एक चैटबॉट है। इसको अपने डाटा बेस और यूजर्स के इनपुट से ट्रेंड होता रहता है। ट्रेनिंग की मदद से ये इनपुट से सम्बंधित सूचनाएं हमें टेक्स्ट फॉर्मेट में उपलब्ध कराता है। ChatGPT जल्द ही अब ऑनलाइन जानकारिया भी देने लगेगा। इसके लिए कंपनी का वेब प्लग इन पर काम जारी है। आपको बता दें की इस OpenAI पर माइक्रोसॉफ्ट ने का निवेश है। अगर, यह अच्छे से काम कर गया तो माइक्रोसॉफ्ट का AI की दुनिया दबदबा बन जाएगा।