यामी गौतम ने रचाई फिल्म डायरेक्टर के साथ शादी, फ़ोटो देख सरप्राइज हुए फैंस

Rishabh
Updated on:

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक यामी गौतम है जिन्होंने आज अचनाक से अपनी शादी की फोटो शेयर कर सभी को चौंका दिया है, और उनकी शादी की पहली तस्‍वीर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। यामी ने चर्चित फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए है और दोनों का एक बड़ा ही सुंदर सा फोटो यामी ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इस बात की जानकारी देकर फैंस को सरप्राइज दिया है।

बता दें कि सोशल मिडिया पर यामी की शादी के फोटो से सभी को शॉक भी लगा साथ ही लोगों ने इस बात की ख़ुशी भी जताई और उन्हें शादी की बधाई भी दी। यामी ने सोशल मिडिया पर जो फोटो शेयर किया है उसमें यामी गौतम लाल जोड़े में बैठीं आदित्य को देख रही हैं और मुस्कुरा रही हैं, और आदित्या धर ने सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई है और वह यामी को देख मुस्कुरा रहे हैं, जिस पर लोग उन्हें कमेंट में ही शादी की बधाई दे रहे है।

इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि – ‘तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है. – रूमी, हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ हमने एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी कर ली है, प्राइवेट इंसान होने की वजह से हम दोनों ने इस खुशी भरे मौके को अपने परिवार के साथ बांटा है, हम अपने प्यार और दोस्ती के इस सफर में आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहेंगे, प्यार, यामी और आदित्य।’