महिलाओं ने समाज के अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियां अर्जित की है- लेखिका सपना शिवाले सोलंकी

Akanksha
Updated on:

सुभद्रा कुमारी चौहान की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम जिसका आयोजन इंदौर के जाल सभागृह में किया जा रहा है इस कार्यक्रम के आयोजक हैं न्यूज़ पोर्टल घमासान डॉट कॉम ,वामा साहित्य मंच तथा मध्य प्रदेश साहित्य परिषद ।

ALSO READ: PM की इच्छा सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले सेक्टर को बर्बाद करने की- संजय शुक्ला

इस कार्यक्रम के समापन सत्र में बोलते हुए इंदौर की संयुक्त कलेक्टर सपना शिवाले सोलंकी ने कहा कि आज महिलाएं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं समाज का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां महिलाओं ने उपलब्धि अर्जित नहीं की हो उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में महिलाएं पीछे नहीं है लेकिन इसके लिए महिलाओं को बहुत संघर्ष भी करना पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि सपना शिवानी सोलंकी जानी-मानी लेखिका हैं उन्होंने कहा कि परिवर्तन तब होगा जब हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाएं । नारी शब्द में बेहद उर्जा है और इससे शक्ति का संचार होता है हमें अपने भारतीय मूल्यों के साथ ही वैश्विक पहचान बनानी है ।