आयुष्मान भारत निरामयम योजना की सहायता से चेतन अब सुनेगा भी और जवाब भी देगा

mukti_gupta
Published on:

आयुष्मान भारत निरामयम योजना जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। हर जान है मूल्यवान के ध्येय को लेकर यह योजना जरूरत के समय कारगर बन रही है। इसी योजना का लाभ लेकर इंदौर जिले के सांवेर विकासखण्ड के ग्राम पोटलोद क्षेत्र में रहने वाला चेतन अब सुनेगा भी और सबके जवाब भी देगा। इस 14 वर्षीय बालक का आयुष्मान कार्ड के माध्यम से महंगा इलाज पूरी तरह से निशुल्क हुआ है। इस बालक के परिवार का कोई भी पैसा इलाज में खर्च नहीं हुआ।

उप स्वास्थ्य केंद्र पोटलोद तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रावती गंज के क्षेत्राधिकार के गांव में रहने वाला यह 14 वर्षीय बालक बेहद खुश है। उसने विकास यात्रा के दौरान अपने अनुभव सुनाते हुए शासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उसने कहा कि मेरे परिवार को आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया गया था। जब यह कार्ड मिला तो इसकी महत्ता समझ ही नहीं आ रही थी। जब मेरे कान का पर्दा फट गया और मुझे सुनाई देना बंद हो गया तो मेरा परिवार इलाज के लिए भटका।

Also Read : सहस्रधारा का कायाकल्प भारतीय खिलाड़ियों के लिए वरदान– कैनोए स्लालोम एथलीट प्रद्युम्न

बताया गया कि इलाज और ऑपरेशन में बड़ी राशि लगेगी। मेरे परिवार की ऐसी आर्थिक स्थिति नहीं थी कि वह महंगा इलाज करा सके। मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से निराश हो चुके थे। जब हमें मालूम पड़ा कि हमें मिला आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज हो जाएगा तो यकीन ही नहीं हुआ। यह कार्ड लेकर हम अस्पताल पहुंचे, अस्पताल में हमें पूरी मदद दी गयी। इस कार्ड से मेरा निशुल्क इलाज हुआ। अब मैं अच्छा सुन रहा हूं और लोगों के जवाब भी बेहतर ढंग से दे पा रहा हूं।