मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को रीवा प्रवास पर रहे, जहां उन्होंने रीवा और सीधी जिलों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने लाड़ली बहना योजना की मई माह की किस्त लाभार्थी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की। मीडिया द्वारा मंत्री विजय शाह से जुड़े मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर मुख्यमंत्री ने टिप्पणी करने से परहेज किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा और सीधी जिलों में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रीवा की जवा तहसील स्थित दिव्यगवां में नव निर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। सीएम ने बताया कि यह संस्थान भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर समर्पित है और स्थानीय लोगों से इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में इस तरह के शैक्षणिक संस्थानों की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। सरकार सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन किया जा रहा है। इस दौरान जब मीडिया ने मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर सीएम की प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने जवाब देने से परहेज़ किया और प्रश्न को टाल गए।

इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी पहुंचे, जहां उन्होंने लाड़ली बहना योजना की मई माह की किस्त और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि सिंगल क्लिक प्रणाली के जरिए सीधे हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की। रीवा में मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया और अधिकारियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन के निर्देश दिए। सीधी में जनजातीय इलाकों का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री ने वहां के लोगों की समस्याएं सुनीं और केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने का भरोसा दिया।