अयोध्या में BJP की हार क्यों हुई? किसने बिगाड़ा खेल? ये वजह आई सामने

srashti
Published on:

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट की चर्चा हो रही है। इसकी वजह ये है कि अयोध्या और राम मंदिर एक ही विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वोटर बीजेपी की हार को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. बहरहाल, अयोध्या में बीजेपी की हार की वजह आखिरकार सामने आ गई है।

‘पार्टी की समीक्षा रिपोर्ट’

पार्टी ने यहां हार की समीक्षा की. इस समीक्षा रिपोर्ट से एक बड़ी वजह सामने आई है। रामनगरी में हार की वजह फैजाबाद से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सांसद लल्लू सिंह का बयान है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पार्टी को भारी नुकसान हुआ है।

‘पूर्व सांसद लल्लू सिंह के बयान से पार्टी को हुआ भारी नुकसान’

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बहुमत से दूरी से ज्यादा चर्चा फैजाबाद सीट पर पार्टी की हार की रही। रिपोर्ट में कहा गया है कि राम नगर में हार के पीछे फैजाबाद से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद लल्लू सिंह के बयान से पार्टी को भारी नुकसान हुआ। लल्लू सिंह ने संविधान बदलने का बयान दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि परिणामस्वरूप, दलित वोट भाजपा के खाते में चले गए।

Viral Video:

‘सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो’

लल्लू सिंह ने बीजेपी के 400 पार के नारे पर सफाई देते हुए संविधान संशोधन का बयान दिया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें वह ‘272 की सरकार बन जाती है। लेकिन 272 की सरकार संविधान में संशोधन नहीं कर सकती। नया संविधान बनाने के लिए दो-तिहाई से अधिक बहुमत की आवश्यकता होती है। उनके इस बयान से कुर्मी और मौर्य वोटों को झटका लगा और उन्होंने बीजेपी के खिलाफ वोट किया।

‘लल्लू सिंह के बयान को पार्टी के लिए खतरनाक माना गया है’

बीजेपी की समीक्षा रिपोर्ट में लल्लू सिंह के बयान को पार्टी के लिए खतरनाक माना गया है। माना जा रहा है कि उनके इस बयान से विपक्षी दलों के इस दावे को बल मिला है कि बीजेपी दलित मतदाताओं के बीच आरक्षण खत्म कर रही है। इसके साथ ही पेपर लीक जैसे मुद्दों को भी एक अहम कारण बताया गया। उत्तर प्रदेश के युवाओं के बीच पेपर फूटी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी।