व्‍हाइटओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने कार्यालय का किया शुभारंभ, खुलेंगी इतनी शाखाएं

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : व्‍हाइटओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने आज अपने कार्यालय के शुभारंभ की घोषणा की है। यह पहल भारत के टी30 स्थानों को कवर करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। यह कदम फिजिकल वर्चुअल और डिजिटल चैनलों समेत सभी माध्यमों में उपस्थिति के जरिए एक उच्च समावेशन प्राप्त करने में मदद करेगा।

Read More : अपनी गर्लफ्रेंड संग Karan Johar की बर्थडे पार्टी में पहुंचे Hrithik Roshan, लोगों ने किया ट्रोल

कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफीसर प्रतीक पंत ने कहा हम मध्‍यप्रदेश के इंदौर और अन्य हिस्सों के लोगों को अपने उत्‍पाद और एडवायजरी प्रदान करने के लिये उत्‍साहित हैं। व्‍हाइटओक कैपिटल एएमसी पहले ही वितरकों को शामिल कर चुकी है और अगले 12 से 18 महीनों में देश के 80 शहरों में लगभग 100 शाखाएं खोलने की योजना में है। कंपनी खुदरा निवेशकों को सर्वोत्तम श्रेणी के निवेश उत्पाद प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत करती है।

Read More : Indore : 31 मई को कांग्रेस निकालेगी इंदौर गौरव यात्रा, शहर के लोगो को कराएंगे एहसास