बॉलीवुड सेलेब्स के घर धूम धाम से विराजमान हुए बप्पा, देखें फोटो

pallavi_sharma
Updated on:

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. गणपति बाप्पा के नाम की धूम हर तरफ है. हर कोई बप्पा के सामने शीश झुका रहा है. तो वहीं कई ऐसे भक्त हैं जो भगवान गणेश को अपने घर लेकर जाते हैं. गणेश चतुर्थी का दिन सिर्फ आम भक्तों के लिए नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स के लिए भी खास है. आज के दिन कई बड़े सितारे गणपति बाप्पा की पूजा अर्चना करते हैं.

गोविंदा

 

एक्टर गोविंदा और उनका परिवार गणपति बाप्पा का बड़ा भक्त है. गोविंदा, बप्पा की पूजा तो करते ही है. साथ ही गणपति महोत्स्व  के दौरान भगवान को अपने घर लाकर उनकी सेवा भी करते हैं.

संजय दत्त

संजय दत्त  महादेव के बड़े भक्त हैं ये बात तो हर कोई जानता है. लेकिन क्या आपको पता है कि संजय और उनकी पत्नी मान्यता दत्त , गणेश भगवान को बहुत मानते हैं. दोनों हर साल गणेश चतुर्थी पर भगवान को अपने घर भी लाते हैं.

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन भी गणपति बप्पा के भक्त हैं. ऋतिक भी अपने घर बप्पा का स्वागत करते हैं. ऐसे में उनका पूरा परिवार मिलकर गणपति भगवान की पूजा अर्चना और सेवा करता है.

शाहरुख खान

 

शाहरुख खान  गणपति भक्त हैं. इस बात को लेकर वह बहुत से बार ट्रोल भी हो चुके हैं. लेकिन बप्पा से उनका रिश्ता आज भी गहरा ही है. शाहरुख के घर हर साल गणपति बप्पा आते हैं. ऐसे में शाहरुख हमेशा बप्पा के साथ खींची अपने छोटे बेटे अबराम की फोटो को शेयर जरूर करते हैं.

 

शिल्पा शेट्टी

 

 

शिल्पा शेट्टी बहुत बड़ी गणपति भक्त हैं. सुख और दुख दोनों में ही शिल्पा बप्पा को अपने साथ लेकर चलती हैं. उनके घर हर साल गणपति बप्पा का आगमन होता है. 2021 में जब उनके पति राज कुंद्रा जेल गए थे, तब भी शिल्पा ने बप्पा से ही मदद और शक्ति मांगी थी.

 

सलमान खान

बॉलीवुड के भाई सलमान खान गणपति बप्पा के भक्त हैं. हर साल धूमधाम से सलमान बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं. सुपरस्टार की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर भी गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाया जाता है.